नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा, श्याम सुंदर मुख चंदा,...
छोटी सी मेरी पार्वती, शंकर की पूजा करती थी, निर्जल रहकर निश्छल मन से, नित ध्यान प्रभू का धरती थी ..
मैं शिव का हूँ शिव मेरे है, मैं और क्या मांगू शंकर से, मेरे मन में उनके डेरे है, मैं और क्या मांगू शंकर से, मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं, मैं और क्या मांगू शंकर से ॥
सुख का त्योहार, मिले डमरू के ताल, सुख का त्योहार, मिले डमरूके ताल, करे दुख पिडा पार जटाधारी, शिव भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी ॥
डमरू वाले भोले भाले, देवो में तुम देव निराले, गंगा धारण करने वाले, शिव भोले जय शिव भोले, बम भोले जय बम भोले ॥
भूतनाथ के द्वार पे जो भी, अपना शीष झुका देता है, चिंताओं की सारी लक़ीरें, चिंताओं की सारी लक़ीरें,
बाबा भूतनाथ मिटा देता है ॥
ओम नम शिवाय, ओम नम शिवाय, मैं हर पल गाता जाऊं, तेरी भक्ति में खो जाऊं, सुबह शाम मैं नाम को तेरे, भोले ध्याता जाऊं,
तेरी भक्ति मे खो जाऊं, तेरी भक्ति मे खो जाऊं ॥