बम भोले, बम भोले, बम भोले बम बम,
बम भोले, बम भोले, बम भोले बम॥
आ जाओ, नाच लो जी,
सारे आ के, नाच लो जी,
भोले की बारात चली है॥
बारात, चली है, बारात, चली है॥
हो आ जाओ, नाच लो,
आ जाओ, नाच लो जी...
अलग रूप बनाया शिव ने,
गले में सर्प लहराया शिव ने॥
माथे चाँद, हाथ में त्रिशूल,
हर चीज़ पर, कृपा बनी है,
हो आ जाओ, नाच लो,
आ जाओ, नाच लो जी...
बैल पे चढ़ा, बन के दूल्हा,
तन पे भस्म, आँखों में गहरा रंग॥
देवी-देव संग, भूत और प्रेत ने,
बाराती बने, झूम रहे हैं,
हो आ जाओ, नाच लो,
आ जाओ, नाच लो जी...
राजू भी, हरी पुरियाँ लाए,
साहिब शिव की, महिमा गाए॥
चढ़ी सबको, खुमारी ऐसी नाम की जी,
मस्ती में, हुए टल्ली हैं,
हो आ जाओ, नाच लो,
आ जाओ, नाच लो जी...