बता मेरे भोले बाबा रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं ॥
हरिद्वार में हर की पौड़ी,
गऊ मुख से ये गंगा बह री,
हरिद्वार में हर की पौड़ी,
गऊ मुख से ये गंगा बह री,
ना मिलता गंग किनारा रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं,
बता मेरे भोलें बाबा रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं ॥
गंगा जी में गोते लाए,
नीलकंठ तेरे दर्शन पाए,
गंगा जी में गोते लाए,
नीलकंठ तेरे दर्शन पाए,
ये है सौभाग्य हमारा रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं,
बता मेरे भोलें बाबा रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं ॥
ऋषिकेश का देखो नजर,
लक्ष्मण झूला कितना प्यारा,
ऋषिकेश का देखो नजारा,
लक्ष्मण झूला कितना प्यारा,
ये हाले अजब निराला रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं,
बता मेरे भोलें बाबा रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं ॥
कृष्ण पंवार भजन बनावे,
डिंपल महिमा गाना चावे,
कृष्ण पंवार भजन बनावे,
डिंपल महिमा गाना चावे,
गुरु का लिया सहारा रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं,
बता मेरे भोलें बाबा रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं ॥
बता मेरे भोले बाबा रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।