वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे...
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार । पवनसुत विनती बारम्बार...
पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेगे हनुमान के बिना। राम ना मिलेगे हनुमान के बिना..
हे राम भक्त हनुमान जी, मुझे ऐसी भक्ति दो, चरणों की सेवा कर सकूँ, प्रभु ऐसी शक्ति दो, हे राम भक्त हनुमान जी ॥
म्हारी बिनती सुणो थे हनुमान, धरुँ मैं थारो ध्यान, बेगा सा आओ बालाजी, बेगा सा आओ बालाजी, भगतां की सुणज्यो बालाजी ॥
दो अक्षर वाला नाम, आये बड़ा काम जी, राम राम जपो, चले आएंगे हनुमान जी, राम राम भजो, श्री राम राम भजो ॥
आ जाओ और किरपा पा लो, हफ्ते में दो बार, मेरे बजरंगी के द्वार, मेरे बजरंगी के द्वार, शनिवार को कष्ट कटे, मंगल हो मंगलवार,
मेरे बजरंगी के द्वार, मेरे बजरंगी के द्वार ॥