बजरंगबली हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
शंकर के तुम हो अवतारी,
महावीर तुम हो बलकारी,
तुमसा ना कोई बलवान,
तेरा जग में डंका बाज रया,
बजरंगबलीं हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
तन पे तेरे लाल लंगोटा,
हाथ में तेरे मोटा सोटा,
तेरे रोम रोम में राम,
तेरा जग में डंका बाज रया,
बजरंगबलीं हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
लंका को मिट्टी में मिलाया,
लंकापति को चक्कर आया,
रावण की घटाई शान,
तेरा जग में डंका बाज रया,
बजरंगबलीं हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
जो भी तेरी शरण में आवे,
सियाराम को वो ही पावे,
यही ‘नरसी’ करे बखान,
तेरा जग में डंका बाज रया,
बजरंगबलीं हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
बजरंगबली हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।