अंजनी को लालो देव निरालो,
यो तो सबका बनावे बिगड्या काम,
सालासर का बालाजी ॥
सालासर थारो धाम है चोखो,
मेहंदीपुर भी धाम अनोखो,
यो तो दुष्टा का खिंच लेवे प्राण,
मेहंदीपुर का बालाजी,
यो तो सबका बनावे बिगड्या काम,
सालासर का बालाजी ॥
हाथ में घोटो लाल लंगोटो,
महाबली थारो काम है मोटो,
यो तो आठों पहर जपे राम,
मेहंदीपुर का बालाजी,
यो तो सबका बनावे बिगड्या काम,
सालासर का बालाजी ॥
बालाजी थारो नाम है ठाडो,
संकट में बाबो आवे आडो,
थारा भक्त करे गुणगान,
मेहंदीपुर का बालाजी,
यो तो सबका बनावे बिगड्या काम,
सालासर का बालाजी ॥
‘संगीता’ थाने अर्जी सुनावे,
चूरमे को बाबा भोग लगावे,
थाने लाखो लाख प्रणाम,
मेहंदीपुर का बालाजी,
यो तो सबका बनावे बिगड्या काम,
सालासर का बालाजी ॥
अंजनी को लालो देव निरालो,
यो तो सबका बनावे बिगड्या काम,
सालासर का बालाजी ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।