अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
हम भीरें हैं जनम जनम के
हम भौंरें हैं जनम जनम के
निसदिन देते फेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
तू धरती जग पालन करती
अम्बर का आधार है तू
सब सुख झूठे, सब दुःख झूठे
इस जीवन का सार है तू
तू सत्यम तू शिवम् सुन्दरम्
तू सत्यम तू शिवम् सुन्दरम्ह
म सब चपलज हैं तेरे
अम्बे चरण कमल हैं तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
हम भीरें हैं जनम जनम के
हम भौंरें हैं जनम जनम के
निसदिन देते फेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
ओस में आँसू फूल में श्रृद्धा
अंतर में लेकर उजियारे
तेरे मंदिर में नतमस्तक
नभ के सूरज चाँद सितारे
हमने तेरी मुस्कानों में
हमने तेरी मुस्कानों में
देखे मधुर सवेरे
अम्बे चरण कमल हैं तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
हम भीरें हैं जनम जनम के
हम भौंरें हैं जनम जनम के
निसदिन देते फेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
जय जय माँ, जय जय माँ
जय जय माँ, जय जय माँ
जय जय माँ, जय जय माँ
जय जय माँ, जय जय माँ
जय जय माँ, जय जय माँ
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।