आओ सब महिमा गाये,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की ॥
राम नाम का बड़ा व्यापारी,
सेठों का है सेठ,
सेठों का है सेठ,
जब चाहे ये मौज बना दे,
कष्टों को दे मेट,
कष्टों को दे मेट,
करता ना लेट इनपे,
किरपा है राम की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की ॥
आठों पहर चौबीसो घंटे,
राम नाम गुण गाता,
राम नाम गुण गाता,
सारे काम करे आसान है,
राम से सीधा नाता,
राम से सीधा नाता,
ह्रदय में राम समाए,
संग माता जानकी,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की ॥
इनकी मेहर का किसे पता है,
कब किस पर हो जाए,
कब किस पर हो जाए,
इसी आस विश्वास पे दुनिया,
तेरे दर पे आए,
तेरे दर पे आए,
बाबा ने बदली किस्मत,
देखो ‘बलराम’ की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की ॥
आओ सब महिमा गाये,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।