ये बिंदिया माँ तेरी बिंदिया, सारे भक्तों की ले गई निंदिया, जयकारे माँ के बोलते चलो जयकारे माँ के बोलते चलो।
तेरा गुड़गांव में धाम, हो धाम ! मेरी मात शीतला महारानी । माँ के माथे पै टीका साज रहा ।
मुँह फेर जिधर देखूं माँ तू ही नज़र आये, माँ छोड़ के दर तेरा कोई और किधर जाये ॥
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ, तुमको बुलाया है माँ, ये बता दो बता दो, ये बता दो पूजा में कोई, कमी तो नही कमी तो नही, तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ ॥
ऊँचे ऊँचे भवनों बैठी रुप अनेकों धारे, चरण चाकरी कर लो भैया, हो जाए वारे न्यारे, बोलो जय जयकारे, माँ के बोलो जय जयकारे ॥
मेहरावाली मैया आवेगी, पावन नौराते आए ने, मैया दरस दिखावेगी, पावन नौराते आए ने, मैया दरस दिखावेगी ॥
आ दरश दिखा दे मेरी माँ, तुझे तेरे लाल बुलाते है, तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन, तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन, तुझे तेरे लाल बुलाते है, आ दरश दिखा दे मेरी मां, तुझे तेरे लाल बुलाते है ॥