महेश वंदना: किस विधि वंदन करू तिहारो - भजन
किस विधि वंदन करू तिहारो - औघड़दानी त्रिपुरारी, बलिहारी - बलिहारी - जय महेश बलिहारी ॥
Bhajan
अजब है तेरी माया, इसे कोई समझ ना पाया - भजन
अजब है तेरी माया,इसे कोई समझ ना पाया, गजब का खेल रचाया, सबसे बढ़ा है तेरा नाम,...
Bhajan
जय श्री महाकाल, जय जय श्री महाकाल, भारत मध्य स्वयंभू ज्योतिर्लिंग यजामहे हे परब्रह्म परमेश्वर शिव शंभू दयामहे..
Bhajan
सारे जग में विराजे रे, मेरे शिव भोले - भजन
सारे जग में विराजे रे, मेरे शिव भोले, ज्योतिर्लिंग बनके साजे रे, मेरे शिव भोले, सारें जग में विराजे रे, मेरे शिव भोले ॥
Bhajan
सदा साफ़ रखना तू बन्दे, मन का शिवाला - भजन
सदा साफ़ रखना तू बन्दे, मन का शिवाला, ना जाने कब कर दे दया, श्रष्टि रचने वाला, सदा साफ़ रखना तू बन्दें,
मन का शिवाला ॥
Bhajan
दे दो अपनी नौकरी, उज्जैन के महाकाल - भजन
बस इतनी सी किरपा कर दो, मेरे उज्जैन के महाकाल, दे दो अपनी नौकरी, उज्जैन के महाकाल, तेरा उपकार होगा,
तेरा उपकार होगा ॥
Bhajan
चंदा सिर पर है जिनके शिव - भजन
चंदा सिर पर है जिनके, कानो में कुण्डल चमके, सर्पो की माल गले में, गंगा है जटा में जिनके, ऐसे तो भोला शंकर है,
शंकर को वंदन है, ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है ॥
Bhajan
अभयदान दीजै दयालु प्रभु, सकल सृष्टि के हितकारी । भोलेनाथ भक्त-दु:खगंजन..
Bhajan
शिव सन्यासी से मरघट वासी से - भजन
शिव सन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह, मैं शिव को ध्याऊँगी, उन्ही को पाऊँगी, शिव संग करूँगी मैं तो ब्याह, हाँ शिव संग मैं तो करूँगी ब्याह, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह ॥
Bhajan
निराले शम्भु को बिगड़ी, बना देना भी आता है - भजन
निराले शम्भु को बिगड़ी, बना देना भी आता है, पड़ी मजधार में नैया, खिवा देना भी आता है, निरालें शम्भु को बिगड़ी, बना देना भी आता है ॥
Bhajan
मेरे तो आधार हैं, भोलेनाथ के चरणारविन्द - भजन
भोर भये गंगाजल लेकर, बाबा तेरे मंदिर आऊं, धुप दीप नैवैद्य चढ़ाकर, भोले तेरा ही गुण गाऊं, नैनो से निहारूं बाबा, तेरे ही चरणारविन्द, मेरे तो आधार हैं, भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥
Bhajan
ना मांगू मैं हीरे मोती, ना मांगू मैं सोना चांदी, मांगू तो बस तेरा साथ, ओ मेरे बाबा भोलेनाथ, ओ मेरे बाबा भोलेंनाथ ॥
Bhajan
जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से - भजन
जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से, वो डरता नहीं किसी बात से, जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से, वो डरता नहीं किसी बात से, वो डरता नहीं किसी बात से ॥
Bhajan
भूतेश्वर ने ध्यालो जी, सोया भाग्य जगा लो जी, भगता रो यो रखपाल, बैठ्यो भोलो धणी ॥
Bhajan
भजन - Bhajan are religious and spiritual musical songs. A Bhajan has no set of rules, just a musical, melodic and communicative song. Popular Shri Krishna, Hanuman, Balaji, Mata, Devi, Shri Ram, Shiv, Mahadev, Shri Ganesh, Guru Bhajan, Shri Shyam Bhajan, Ghanesh Bhajan, Ram Bhajan and Radha Rani Bhajans.