प्रथमेश गजानन नाम तेरो, हृदय में पधारो मेहर करो, हृदय में पधारो मेहर करो, अमृत रस म्हा पर बरसाओ, आ जाओ अब ना देर करो, प्रथमेश गजानंद नाम तेरो, प्रथमेश गजानंद नाम तेरो ॥
Bhajan
रिद्धि सिद्धि का देव निराला: भजन
रिद्धि सिद्धि का देव निराला, शिव पार्वती का लाला, सदा ही कल्याण करता, मेरा देव है मंगलकारी, सभी के भंडार भरता, सभी के भंडार भरता ॥
Bhajan
आए आए है भोले के द्वार, शिव शंभू रखियो हमारी लाज, कावड़ कांधे पे है अपने उठाए, हम बड़ी दूर से चलकर के आए शिव शंभू दर्शन को तेरे हैं आएं ॥
Bhajan
झूम उठा दिल देख नजारा, उस सालासर धाम का - भजन
झूम उठा दिल देख नजारा, उस सालासर धाम का, झंडा श्री राम का, डंका हनुमान का, झंडा श्री राम का, डंका हनुमान का ॥
Bhajan
इतनी किरपा कीजिये, सालासर हनुमान - भजन
इतनी किरपा कीजिये, सालासर हनुमान, अब दर्शन दे दो बाबा, अब दर्शन दे दो बाबा, मुझे बालक अपना जान,
इतनीं किरपा कीजिये, सालासर हनुमान ॥
Bhajan
मेरे दरवाजे पे हनुमान का, पहरा होता है - भजन
जब जब भी संकट का मुझ पर, घेरा होता है, मेरे दरवाजे पे हनुमान का, पहरा होता है, मेरे दरवाजे पे हनुमान का,
पहरा होता है ॥
Bhajan
गिरतों को जिसने संभाला, ऐसा है अंजनी लाला - भजन
गिरतों को जिसने संभाला, ऐसा है अंजनी लाला, पवनसुत बालाजी, पवनसुत बालाजी, सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,
मिलता है प्यार मेरे बालाजी का ॥
Bhajan
तेरे पूजन को हनुमान, बना तब मेहंदीपुर का धाम - भजन
तेरे पूजन को हनुमान, बना तब मेहंदीपुर का धाम ॥
Bhajan
नाम ना मुख से छूटे, बजरंगी तुम्हारा - भजन
नाम ना मुख से छूटे, बजरंगी तुम्हारा, बजरंगी तुम्हारा, हम है तेरे पुजारी हनुमत, तू ही इष्ट हमारा, नाम ना मुख से छुटे,
बजरंगी तुम्हारा, बजरंगी तुम्हारा ॥
Bhajan
पहले ध्यान श्री गणेश का, मोदक भोग लगाओ: भजन
पहले ध्यान श्री गणेश का, मोदक भोग लगाओ, भक्ति मन से कर लो भक्तो, भक्ति मन से कर लो भक्तो, गणपति के गुण गाओ, पहले ध्यान श्रीं गणेश का ॥
Bhajan
रखो हाथ ढाल तलवार मजबूती, जगदम्बा - भजन
रखो हाथ ढाल तलवार मुठ मजबूती, मुठ मजबूती ए धरदे रे जगदम्बा, राजपूतों में मजबूती..
Bhajan
दरश को आ रही हूं माँ, मेरी अरदास सुन लेना - भजन
दरश को आ रही हूं माँ, मेरी अरदास सुन लेना, मैं खाली ला रही दामन, मेरे दामन को भर देना, जय जय अंबे माँ, जय जगदंबे माँ ॥
Bhajan
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु - प्रार्थना
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु । शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम,...
Bhajan
राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे।
राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे। श्यामा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे॥
Bhajan
भजन - Bhajan are religious and spiritual musical songs. A Bhajan has no set of rules, just a musical, melodic and communicative song. Popular Shri Krishna, Hanuman, Balaji, Mata, Devi, Shri Ram, Shiv, Mahadev, Shri Ganesh, Guru Bhajan, Shri Shyam Bhajan, Ghanesh Bhajan, Ram Bhajan and Radha Rani Bhajans.