हनुमान बरी @Sirsaganj Uttar Pradesh
हनुमान बरी, स्वयंभू श्री हनुमान अवतरित पवित्र बरगद वृक्ष। ग्राम नगला खुशहाली में स्थित है बरगद का पवित्र पेड़ आज से लगभग 300 साल पुराना है।
सामौर बाबा मंदिर @Sirsaganj Uttar Pradesh
400 वर्ष पहले तालाब के किनारे जब स्वयंभू शिवलिंग अवतरित हुए, उस स्थान पर एक सामौर बाबा मंदिर का निर्माण किया गया।
बालाजी सिरसागंज @Sirsaganj Uttar Pradesh
जदुद्वारा से सिरसागंज शहर की ओर जाते हुए महादेव के कालेश्वर मंदिर के अत्यंत निकट रुद्र के अवतार श्री हनुमंत लाल के बाल स्वरूप को समर्पित श्री बालाजी मंदिर, बालाजी सिरसागंज के नाम से प्रसिद्ध है।
बरखंडी सिरसागंज @Sirsaganj Uttar Pradesh
सिरसागंज शहर का सबसे प्रसिद्ध एवं पुरातन मंदिर, श्री वनखण्डेश्वर मंदिर, इस धार्मिक स्थल को स्थानीय समुदाय द्वारा साधारण बोल-चाल की भाषा में बरखंडी कहा जाता है।
महाकालेश्वर मंदिर, सिरसागंज @Sirsaganj Uttar Pradesh
जदुद्वारा से सिरसागंज शहर की ओर जाते हुए महादेव का श्री महाकालेश्वर मंदिर सिरसागंज का प्राचीन एवं प्रसिद्ध है। बालाजी सिरसागंज यहाँ से 200 मीटर की दूरी पर ही स्थित है।
श्री शिव मंदिर, कीठौत @Sirsaganj Uttar Pradesh
ग्राम कीठौत मे स्थित श्री शिव मंदिर, माननीय श्री उदय वीर सिंह जी द्वारा स्थापित किया गया है। मंदिर तीन मंजिल ऊँचा एवं भूमितल से मंदिर के शिखर की ऊंचाई 60+ फीट है।
जायमई माता मंदिर @Sirsaganj Uttar Pradesh
माता की कला के रूप में स्थापित जायमई वाली माता का प्रसिद्ध मंदिर, दिलीप महाराज द्वारा 1000 साल पुरानी सिद्ध माता को जाग्रत करने का शुभ कार्य किया।
जदुद्वारा @Sirsaganj Uttar Pradesh
श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ 2022 : 16 अगस्त - 25 अगस्त कथा वाचक: आचार्य श्री पदम चंद्र उपाध्याय जी (श्री वृंदावन धाम) 16 अगस्त 2022 - श्री गणेश पूजा एवं कलश यात्रा | कथा प्रारंभ 24 अगस्त 2022 - कथा विश्राम एवं महाप्रसाद 25 अगस्त 2022 - कलश विसर्जन
श्री राधा कृष्ण मंदिर, सैनावली @Sirsaganj Uttar Pradesh
सैनावली गाँव का सबसे प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण मंदिर, जिसके साथ स्थित है मंदिर का पवित्र सरोवर। इस पवित्र जल सरोवर को झबेरा के नाम से जाना जाता है।
बाबा दूधाधारी मंदिर @Sirsaganj Uttar Pradesh
सिद्ध बाबा दूधाधारी ने यहाँ रहते हुए शिवलिंग की स्थापना की, और अनेक सिद्धियों को प्राप्त किया। कालांतर में यहाँ बाबा दूधाधारी मंदिर और मंदिर से जुड़े आश्रम का निर्माण किया गया।
श्री शिव मंदिर @Sirsaganj Uttar Pradesh
बछेला गाँव मे श्री भगवान सिंह जी जब अपने खेत की जुताई करा रहे थे, उस दौरान उन्हें एक पवित्र शिवलिंग मिला जिसे श्री शिव मंदिर मे स्थापित किया गया।
श्री शकलेश्वर महादेव मंदिर @Sirsaganj Uttar Pradesh
जिला फिरोज़ाबाद के अंतर्गत आने वाला गाँव पैगू, जहाँ का शिव मंदिर आस-पास के क्षेत्र में अत्यधिक प्रसिद्ध है। पैगू गाँव का यह शिव मंदिर, श्री शकलेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है।
चित्रकूट धाम, सिरसागंज @Sirsaganj Uttar Pradesh
चित्रकूट के श्री रामावतार दास जी महाराज के अथक प्रयासों से साकार हुआ है सिरसागंज के कौरारा रोड पर स्थित इस चित्रकूट धाम की स्थापना।