दिल्ली मेट्रो का प्रयोग आपने आफिस, स्कूल, व्यवसाय अथवा सामाजिक कार्यों मे जाने के लिए करते सुना होगा। पर अब भक्ति-भारत आपको बताएगा कि कैसे आप मंदिर दर्शन (मंदिर / गुरुद्वारों) के लिए दिल्ली मेट्रो को सदुपयोग कर सकते हैं।
कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम एवं झंडेवालान मेट्रो स्टेशन निकटतम मंदिरों के नाम से ही मुख्यतया जाने जाते हैं। छत्तरपुर तथा रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन इन्हीं कड़ियों के अन्य मेट्रो स्टेशन हैं, जहाँ अधिक से अधिक संख्या में भक्त माँ कात्यायनी मंदिर, वाल्मीकि मंदिर, बिरला मंदिर, बुद्ध मंदिर, नई दिल्ली कालीबाड़ी तथा तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने आते हैं।
आइए तो हम डालें एक नजर! दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड(DMRC) के तहत, सभी मेट्रो स्टेशनों की एक सूची जहाँ आस-पास प्रसिद्ध मंदिर / गुरुद्वारों के दर्शन के लिए जा सकते हैं।
यहाँ दिल्ली मेट्रो के अंतर्गत DMRC, नोयडा मेट्रो एवं रैपिड मेट्रो गुरुग्राम को दर्शाया गया है।