मध्य प्रदेश के विजयराघवगढ़ स्थित महानदी और कटनी के संगम पर राम राजा पहाड़ पर
'श्री हरिहर तीर्थ' का निर्माण शुरू हो रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमिपूजन किया है।
भूमिपूजन समारोह में मौजूद अतिथि
भूमिपूजन समारोह में तुलसी पीठाधीश्वर
जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज, जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज सहित अन्य साधु-संत व विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक समेत अन्य जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु मौजूद रहे।
भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची अष्टधातु की मूर्ति
विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने बताया कि
भगवान परशुराम की 108 फीट की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित की जाएगी। भूमि पूजन के मौके पर देश के कई जाने-माने साधु-संत शिरकत करेंगे। भूमि पूजन के अवसर पर 51 हजार कलश लेकर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
साथ ही तीन दिवसीय रामकथा का आयोजन होगा, जिसे जगत गुरु रामभद्राचार्य द्वारा सुनाया जाएगा।* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।