रामजन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा काशी के विद्वान करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभ मुहूर्त भी काशी के विद्वानों द्वारा निर्धारित किया गया है। यह महोत्सव 15 से 24 जनवरी तक निर्धारित है, लेकिन पं. के अनुसार. पं. के उत्तराधिकारी जयकृष्ण दीक्षित।
काशी के मुख्य अनुष्ठानकर्ता लक्ष्मीकांत दीक्षित के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान 17 से 22 जनवरी के बीच होगा और इसकी शुरुआत राम मंदिर के उत्तर-पूर्व कोने पर स्थित स्थान पर होगी। लेकिन पूजा वहीं होगी जहां कभी फकीरेराम मंदिर था।जिन विद्वानों का अभिषेक होगा उनके समूह में दो वर्ग होंगे।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, कांची के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के महत्व के अनुरूप काशी के विद्वानों को इस कार्य के लिए प्रेरित किया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले विद्वानों के समूह में दो श्रेणियां होंगी। इसमें ज्योतिषियों का एक वर्ग होगा, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध ज्योतिषी गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ करेंगे। जबकि दूसरी श्रेणी कर्मकांडियों की होगी, जिसमें लक्ष्मीकांत दीक्षित का शिष्य समूह शामिल होगा।
रामलला के अभिषेक में वरिष्ठ संत और शीर्ष कथा व्यास स्वामी रामभद्राचार्य का प्रवचन प्रस्तावित है। वह 14 से 22 जनवरी के बीच बड़ा भक्तमाल मंदिर परिसर में राम कथा पर आधारित प्रवचन देंगे।* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।