श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में बेंगलुरु के एक श्रद्धालु ने चांदी का मुकुट चढ़ाया है।
इसका कुल वजन 3 किलो 756 ग्राम है।श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा दानदाता का सम्मान किया गया तथा विधिवत रसीद दी गई। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान से ही संचालित होती हैं। वे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्रों, गौशालाओं, चिकित्सा केन्द्रों आदि में अपनी श्रद्धानुसार दान भी देते हैं। समय-समय पर मंदिर के अधिकारियों/पुजारियों/मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं कर्मचारियों के माध्यम से भक्तों को मंदिर में दान देने के लिए भी प्रेरित किया जाता है।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।