यूएई बीएपीएस हिंदू मंदिर की ओर से पालकी यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए। बीएपीएस स्वामी नारायण संस्था की ओर से निर्मित यह मंदिर एक मार्च से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। पालकी यात्रा किसी मंदिर के उद्धाटन से पहले या बाद में निकाली जाती है।
मंदिर से जुड़े अधिकारियों ने घोषणा की कि मंदिर एक मार्च से सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खुलेगा। यह सोमवार को बंद रहेगा। इसके निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपये हुए। यह 27 एकड़ में फैला है। इसके निर्माण में राजस्थान से ले जाए गए पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।