उज्जैन के महाकाल लोक में स्थापित प्रतिमाएं आंधी से टूट गईं (The idols installed in Ujjain's Mahakal Lok were broken by the storm)

तूफान ने उज्जैन के महाकाल लोक की तस्वीर बदल दी। अरबों खर्च कर बने महाकाल कॉरिडोर की मूर्तियां हवा के झोंके से उड़ गईं। 45 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति को नहीं झेल सकी मूर्तियां!
मध्य प्रदेश के उज्जैन में 28 मई को ऐसा तूफान आया कि 'श्री महाकाल लोक' कॉरिडोर (उज्जैन महाकाल) में बनी सात ऋषियों की छह मूर्तियां गिर गईं। तीन मूर्तियां भी गिरकर टूट गईं। हालांकि, इस नुकसान की बड़ी वजह तूफान नहीं, बल्कि इन मूर्तियों का घटिया निर्माण था। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में विशेषज्ञों के हवाले से इन मूर्तियों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं।

मूर्तियों के 'अंदर' का सच
रिपोर्ट के मुताबिक, खंडित मूर्तियां अंदर से खोखली थीं। ऐसा कहा जाता था कि मूर्तियों का आधार बहुत कमजोर था। इनके नीचे काफी जगह छोड़ दी जाती थी ताकि हवा और पानी मूर्ति के अंदर आसानी से जा सके। 10 से 25 फीट ऊंची ये मूर्तियां फाइबर रीइन्फोर्स प्लास्टिक (एफआरपी) से बनी हैं। ऐसी मूर्ति को शक्ति देने के लिए अंदर सलाखें लगानी पड़ती हैं, लेकिन मूर्तियां खोखली थीं।

कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जानकारी भी सामने आई है कि मूर्तियों की संरचना ऐसी नहीं थी कि वे 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा को झेल सकें। भोपाल मौसम विभाग के अनुसार 28 मई को उज्जैन में 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। मूर्तियाँ हवा के दबाव को सहन नहीं कर सकीं।

इस मामले में मध्य प्रदेश की लोकायुक्त संस्था ने कार्रवाई शुरू कर दी है। भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद लोकायुक्त संगठन ने उज्जैन के तत्कालीन कलेक्टर व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष आशीष सिंह, स्मार्ट सिटी के तत्कालीन निदेशक क्षितिज सिंघल व तत्कालीन नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को नोटिस भेजा है। इन सभी से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।
The idols installed in Ujjain's Mahakal Lok were broken by the storm - Read in English
The storm changed the picture of Mahakal Lok of Ujjain. The idols of the Mahakal corridor built after spending billions were blown away by the wind. The idols could not withstand the wind speed of 45 kilometers per hour!
News Mahakal Lok NewsUjjain NewsShri Mahakal Lok Corridor NewsMadhya Pradesh NewsPM Modi NewsUjjain Mahakal News
अगर आपको यह हिंदी न्यूज़ पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्रि 2024 अनुष्ठान

शारदीय नवरात्र 2024 की प्रतिपदा 3 अक्टूबर गुरुवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 5 बजे गोरखनाथ मंदिर के शक्ति मंदिर में कलश स्थापना करेंगे। इसके साथ ही दस दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरू हो जायेगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा किया

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का दौरा किया।

तिरूपति लड्डू विवाद के बाद तिरुमला तिरूपति मंदिर में शुद्धिकरण

तिरूपति लड्डू पर चल रहे विवाद के बीच तिरुमला तिरूपति मंदिर में हाल ही में किया गया शुद्धिकरण अनुष्ठान, समुदाय की गहरी भक्ति और मंदिर के प्रसाद की अखंडता पर उनकी चिंता को उजागर करता है।

तिरूपति लड्डू विवाद: लैब रिपोर्ट में घी में चरबी और चर्बी की पुष्टि!

तिरूपति बालाजी में कथित तौर पर चर्बी मिलने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि, वाईएसआरसीपी शासन के दौरान, तिरुमाला लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था।

न्यूयॉर्क के मेलविले बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़

न्यूयॉर्क के मेलविले में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में सोमवार को तोड़फोड़ की गई और प्रवेश द्वार के बाहर मंदिर के चिन्ह और ड्राइववे पर नफरत भरे संदेश लिख दिए गए।