अमेरिका के न्यूयॉर्क में 18 अगस्त को इंडिया डे परेड के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर की झांकी दिखाई जाएगी। मंदिर की झांकी 18 फीट लंबी, नौ फीट चौड़ी और आठ फीट ऊंची होगी। विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) के महासचिव अमिताभ मित्तल ने यह जानकारी दी। अमेरिका में यह पहली बार होगा जब न्यूयॉर्क में राम मंदिर की झांकी दिखाई जाएगी। न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड भारत के स्वतंत्रता दिवस का सबसे बड़ा उत्सव है।
150,000 से अधिक लोग परेड देखने आते हैं, जो मिडटाउन न्यूयॉर्क में ईस्ट 38वीं स्ट्रीट से ईस्ट 27वीं स्ट्रीट तक चलती है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) द्वारा आयोजित इस परेड में विभिन्न भारतीय-अमेरिकी समुदायों के लोग शामिल होते हैं। वीएचपीए ने हाल ही में राम मंदिर रथ यात्रा का आयोजन किया, जिसने 60 दिनों में 48 राज्यों में 851 मंदिरों का दौरा किया।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।