अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए काशी की समाज सेवी संस्थाएं और मंदिर ट्रस्ट तीन वक्त के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।
यह व्यवस्था अगले तीन महीने तक लागू रहेगी। इस भंडारे की कमान
मछोदरी स्थित स्वामी नारायण मंदिर ट्रस्ट संभालेगा। ट्रस्ट प्रतिदिन 6000 राम भक्तों को नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराएगा। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए स्वामी नारायण मंदिर के महंत मकर संक्रांति से पहले अयोध्या पहुंचेंगे।
महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास पुरी ने बताया कि काशी से 200 सदस्यीय दल अयोध्या जाएगा। राम मंदिर में भंडारे के आयोजन की जिम्मेदारी इसी टीम पर होगी। खास बात यह है कि भंडारे में गुजरात, महाराष्ट्र समेत देशभर से आने वाले भक्तों को सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग भोजन का स्वाद मिलेगा। काशी अग्रवाल समाज भी सहयोग कर रहा है।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।