दमोह जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर दमोह-छतरपुर मार्ग पर बकायन गांव में इमलावाले हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है। यह मूर्ति 250 साल पुरानी है। मंदिर मैं देवउठनी एकादशी से देवशयनी एकादशी तक यहां हनुमानजी की विशेष कपूर आरती की जाती है। यह क्रम पिछले 110 वर्षों से चला आ रहा है। हर मंगलवार और शनिवार को यहां सैकड़ों किलो कपूर से आरती की जाती है। अब तक इस मंदिर में एक दिन में ढाई क्विंटल कपूर से हनुमान जी की आरती करने का रिकॉर्ड है। यहां देवउठनी एकादशी से देवशयनी एकादशी तक पहले और आखिरी मंगलवार को मन्नत आरती की जाती है। उसके बाद इस आरती का उत्सव बंद हो जाता है।
मान्यता है कि पांच मंगलवार यहां आने से मनोकामना पूरी होती है। मनोकामना पूर्ति के लिए कपूर आरती की भी परंपरा है। देवशयनी एकादशी से यह कपूर आरती बंद हो जाएगी। देवउठनी एकादशी के बाद आरती का क्रम फिर से शुरू हो जाएगा। अंतिम कपूर आरती आगामी 16 जुलाई मंगलवार को होगी।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।