शनिवार को पहलगाम और बालटाल आधार शिविर से बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की ओर यात्रा बड़े उत्साह और उमंग के साथ शुरू हुई। पहले जत्थे में शामिल तीर्थयात्रियों ने बम-बम भोले, जय बाबा बर्फानी, भूखों को भोजन, प्यासों को पानी आदि नारे लगाते हुए अपनी यात्रा शुरू की। वहीं, शनिवार को दूसरा जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। जम्मू का भगवती नगर बेस कैंप। कड़ी सुरक्षा के बीच तीर्थयात्री जयकारे लगाते हुए वाहनों में सवार होकर जम्मू से घाटी की ओर रवाना हुए।
वहीं देशभर से लगातार भोले के भक्त जम्मू पहुंच रहे हैं. जम्मू के सरस्वती धाम और अन्य स्थानों पर तत्काल पंजीकरण के लिए लंबी कतारें देखी जा रही हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालु अपना आरएफआईडी कार्ड लेने के लिए रेलवे स्टेशन और यात्री निवास पहुंच रहे हैं।
इस बार अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसके साथ ही तत्काल रजिस्ट्रेशन भी हो रहे हैं।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।