नाथ पंथ के संस्थापक शिवावतार गुरु गोरखनाथ की तपस्थली गोरक्षपीठ मां आदिशक्ति की आराधना के लिए तैयार है। शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा 3 अक्टूबर गुरुवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 5 बजे गोरखनाथ मंदिर के शक्ति मंदिर में कलश स्थापना करेंगे। इसके साथ ही दस दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरू हो जायेगा।
महानवमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर कन्या पूजन करेंगे
11 अक्टूबर, शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि पर व्रत के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे से कुमारी कन्याओं के पैर धोकर उनका पूजन करेंगे। इस मौके पर मातृतुल्य कन्याओं के लिए भोज का भी आयोजन किया जाएगा और गोरक्षपीठाधीश्वर उन्हें दक्षिणा और उपहार भेंट करेंगे। इस पूजा अनुष्ठान में बटुक भैरव के रूप में कुछ बच्चे भी शामिल होंगे।
गोरखनाथ मंदिर में नवरात्रि 2024 अनुष्ठान
❀ 3 अक्टूबर, गुरुवार: नवरात्रि प्रारंभ और कलश स्थापना, शाम 5 बजे
❀ 10 अक्टूबर, गुरुवार: निशा पूजा एवं हवन, शाम 7 बजे
❀ 11 अक्टूबर, शुक्रवार: महानवमी व्रत, पूजन और कुंवारी कन्याओं का भोज, सुबह 11 बजे
❀ 12 अक्टूबर, शनिवार (विजयदशमी): सुबह 9:15 बजे श्रीनाथ जी की विशेष पूजा और मंदिर परिसर में स्थित देवताओं की पूजा। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तिलकोत्सव कार्यक्रम। गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर तक जुलूस, शाम 4 बजे से अंधियारी बाग में देवी-देवताओं का पूजन।