रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी अयोध्या धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन गई है। भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को चार महीने बीत चुके हैं। इन चार महीनों में 2 करोड़ 12 हजार श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। पूरे वर्ष 2022 में 2.21 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या आए। काशी के बाद सबसे ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चार महीने में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. रामनवमी के बाद से ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है, लेकिन अब जब छुट्टियां शुरू हो गई हैं तो लोगों की पहली पसंद अयोध्या बनती जा रही है. गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन 1.35 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।
रामनगरी के आकर्षक व्यवस्थाएं
❀ प्रतिदिन शाम को सरयू आरती होती है
❀ राम की पैड़ी और सूर्यकुंड पर लेजर शो
❀ धर्मपथ और रामपथ की महिमा
❀ हवाई अड्डे की स्थापना एवं रामपथ एवं धर्मपथ पर ई-बसों का संचालन।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।