अयोध्या में श्रीराम मंदिर के अभिषेक को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किया है कि 14 जनवरी से 22 जनवरी
मकर संक्रांति तक प्रदेश के सभी आध्यात्मिक केंद्रों और मंदिरों में लगातार रामकथा और रामायण समेत भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाए।
वाल्मिकी रामायण में वर्णित श्री राम के आदर्शों का प्रचार-प्रसार कर मंदिरों में दीपक जलाना चाहिए। सुंदरकांड का पाठ कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस संदर्भ में जिलों के लिए तैयार की गई कार्ययोजना से जिलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। दुर्गा शंकर मिश्र ने नगर निकायों में नगर संकीर्तन आयोजित करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही कहा गया है कि रथ और कलश यात्राएं निकाली जाएं।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।