अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें अक्षत कलश को देखने और पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु अक्षत कलश पर बंधे कलावे को छूकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं।
अलीगढ़ के विजयगढ़ कस्बे में RSS और क्षेत्रवासियों ने हनुमान वाटिका स्थित हनुमान मंदिर से अक्षत कलश यात्रा निकाली। महामंडलेश्वर पूर्णानंद जी महाराज, संघ के विभाग विचारक गोविंद ने श्रीराम ध्वज फहराकर यात्रा की शुरुआत की. वैद्य गोपालशरण गर्ग ने अक्षत कलश से पूजन किया। यात्रा में क्षेत्र के साधु-संत भी शामिल हुए।
यात्रा के दौरान भव्य अयोध्या मंदिर की झांकी देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कलश यात्रा जब मुख्य बाजार में पहुंची तो लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा में लोगों ने जलपान, फल, मिठाई आदि का वितरण किया। जगह-जगह लोगों ने अक्षत-कलश की पूजा की।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।