संगम तट पर बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया। श्री बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। पहला चरण दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। लागत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। अगले चरण का काम
महाकुंभ के बाद होगा।
वर्तमान में मंदिर में प्रवेश के लिए दो द्वार हैं। कॉरिडोर बनने के बाद छह गेट होंगे, फिर प्रवेश अक्षयवट मार्ग से होगा। संगम पर स्नान करने के बाद जब श्रद्धालु बाहर आएंगे तो अक्षवट मार्ग से मंदिर के गलियारे में प्रवेश करेंगे और दर्शन करने के बाद बांध की ओर से बाहर निकलेंगे. इससे पहले वह अक्षयवट के दर्शन भी कर सकेंगे. कॉरिडोर की चहारदीवारी पर पूजा सामग्री और प्रसाद की 40 दुकानें लगेंगी।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।