देश में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा। इस चरण के मतदान का प्रचार काल खत्म होने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी पहुंचे। अब वह 1 जून की शाम तक समुद्र में बने विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में ध्यानमग्न रहेंगे।
पीएम मोदी, कन्याकुमारी पहुंचकर भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की। कन्याकुमारी में विवेकानन्द रॉक मेमोरियल के पास सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। इसके बाद वह स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा के सामने बैठकर ध्यान कर रहे हैं।
कन्याकुमारी कई मायनों में भारत के लिए खास है। कन्याकुमारी में ही अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी मिलती हैं। इस ध्यान मंडपम की खास बात यह है कि यह वही स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद ने देश भर का भ्रमण करने के बाद तीन दिनों तक ध्यान किया था। यहीं पर उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था। ऐसा माना जाता है कि देवी पार्वती ने इसी स्थान पर एक पैर पर खड़े होकर तपस्या की थी।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।