अब घर बैठे श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या जी का प्रसाद मंगवा सकते हैं।
इसके लिए अपने नजदीकी डाकघर से 251 रुपये या 551 रुपये का ई-मनीऑर्डर डिप्टी पोस्टमास्टर, अयोध्याधाम-224123 के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तुरंत दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा।श्री हनुमानगढ़ी अयोध्या प्रसाद कैसे ऑर्डर करें:
❀ पोस्ट मास्टर जनरल लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र ने बताया कि श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट करनी पड़ेगी।
❀ ऑर्डर के लिए भक्त ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।
❀ मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए ऑर्डर की पुष्टि मिलेगी।
श्री हनुमानगढ़ी प्रसाद में क्या मिलेगा?
❀ डाक विभाग के मुताबिक 251 रुपये के 'संकटमोचक प्रसाद' में लड्डू, हनुमानजी की तस्वीर, महावीरी चंदन, अयोध्या दर्शन की किताब शामिल होगी.
❀ 551 रुपये के 'महावीर प्रसाद' में लड्डू, हनुमानजी की तस्वीर, महावीरी चंदन, अयोध्या दर्शन पुस्तक, तुलसी माला और हनुमान यंत्र शामिल होंगे।
अब ऐसे श्रद्धालुओं के लिए डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा मददगार बन रही है। इसके जरिए लोग देश के किसी भी कोने में घर बैठे
श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। श्रीराम मंदिर जाने से पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन करने की परंपरा है।