इंदौर शहर में भगवान विष्णु के चौथे अवतार भगववान नरसिंह की जयंती वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर 21 मई को हर्षोल्लास से मनाई जा रही है।
इस अवसर पर शहर के 500 साल पुराने नरसिंह मंदिर नरसिंह बजार में चार दिनी महोत्सव आयोजित किया गया है। इसबार जयंती पर दर्शन के लिए हजारों भक्तों का मेला लग रहा है। इस अवसर पर महाआरती, प्रभातफेरी, फूल बंगला दर्शन सहित विभिन्न आयोजन किया गया है।
नरसिंह जयंती पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में विद्वान पंडितो द्वारा श्रीसूक्त एवं पुरुष सुक्त द्वारा भगवान का अभिषेक किया गया। सुबह 7 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी। इसके बाद सुबह काकड़ा आरती के बाद पश्चात माखन मिश्री का वितरण किया गया। दोपहर में पंडित बसंत कुमार खटोड़ भगवान के प्राकट्य उत्सव एवं भक्त प्रह्लाद चरित्र पर कथा वाचन करेंगे।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।