खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी धाम अब रेलवे लाइन से जुड़ेंगे। रेलवे लाइन के सर्वे के लिए केंद्र सरकार ने 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं। आदेश के तहत खाटूश्यामजी, सालासर और सुजानगढ़ के बीच रेलवे लाइन का सर्वे किया जाएगा, सर्वे के बाद रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी जाएगी और रेलवे लाइन पर निर्णय लिया जाएगा।
हर साल करोड़ों भक्त खाटू श्याम जी में बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं। खाटू श्याम के दर्शन के बाद भक्त सालासर बालाजी के दर्शन के लिए भी जाते हैं। ऐसे में अगर खाटू और सालासर के बीच रेल सेवा शुरू होती है तो इससे करोड़ों श्रद्धालुओं को फायदा होगा। साथ ही रेलवे लाइन खुलने से खाटू श्यामजी और सालासर भी देश के अन्य शहरों से जुड़ जाएंगे।
रेल मंत्रालय द्वारा खाटू श्याम जी और सालासर रेलवे लाइन के सर्वे के बजट को मंजूरी मिलने पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।