गंगोत्री धाम के कपाट मंगलवार 14 नवंबर को बंद होंगे। इसके बाद अगले ही दिन 15 नवंबर बुधवार को यमुनोत्री धाम के साथ ही केदारनाथ धाम के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे। आखिरकार
बद्रीनाथ धाम के कपाट शनिवार 18 नवंबर को बंद होने जा रहे हैं।
इस साल की चारधाम यात्रा में 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। यह संख्या पिछले कुछ सालों की तुलना में कई गुना ज्यादा है। चार धाम यात्रा धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। चार दिशाओं में स्थित बंद्रीनाथ धाम, रामेश्वरम धाम, दरिका धाम और
जगन्नाथ पुरी धाम ये चार धाम अलौकिक माने जाते हैं, जिन्हें देखने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु तीर्थ यात्रा पर आते हैं।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।