लोकार्पण उत्सव पर श्रीकाशी विश्वनाथ के द्वार से लेकर गंगा द्वार तक दीप जगमगा उठे। दिवाली के बाद बुधवार को बाबा का धाम के दूसरे उद्घाटन समारोह पर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा।
पूरे परिसर में 15 हजार दीप जलाकर लोकार्पण उत्सव मनाया गया। इससे पहले सुबह महादेव का प्रांगण शंख ध्वनि और डमरू वादन से गूंज उठा। मंदिर परिसर में वेद पारायण, महारुद्राभिषेक और हवन-पूजन हुआ। 21 बटुकों ने मंत्रोच्चारण किया।
उद्घाटन के खास दिन बाबा के दरबार में 3.15 लाख श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। उधर, दोपहर में शिवबारात समिति ने मैदागिन से डेढ़सी पुल तक हर महादेव के नारे के साथ लोक उत्सव जुलूस निकाला। करीब सवा दो किलोमीटर तक चले इस जुलूस में कलाकारों ने मां काली का रूप धारण कर आग्नेयास्त्र लेकर नृत्य प्रस्तुत किया।
काशीपुराधिपति की शोभा यात्रा में शामिल झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।