अक्षय तृतीया के अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह सात बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये हैं। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली सेना के बैंड के भक्तिमय जयकारों के साथ गुरुवार शाम को श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई, जिसके बाद आज सुबह से ही भगवान केदारनाथ भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। वहीं, 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट खोलने की तैयारियां भी जोरों पर हैं।
आज यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10.29 बजे खोल दिए गए हैं और गंगोत्री धाम के कपाट 12.20 बजे खोले जाएंगे। केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालु डोली यात्रा में केदारनाथ पहुंचे हैं। इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। हर साल यहां लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं।
केदारनाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग स्वयंभू है। केदारनाथ धाम की गिनती भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में भी की जाती है।* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।