उत्तराखंड के नैनीताल के कैंची धाम मंदिर में आज यानी 15 जून को कैंची धाम का 60वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया है। नीम करोली बाबा की प्रसिद्धि देश-विदेश तक फैली हुई है। ऐसा माना जाता है कि उनके द्वारा किए गए चमत्कार आज भी याद किए जाते हैं।
कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल 15 जून को यहां मेला लगता है। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और नीम करोली बाबा के दर्शन करते हैं। इस दिन यहां बेहद खास रौनक देखने को मिलती है। मान्यता है कि इस मंदिर में मांगी गई हर मन्नत नीब करौरी पूरी करती है।
कौन हैं नीम करोली बाबा?
नीम करोली बाबा 20वीं सदी के महान संतों में से एक हैं और अपनी दिव्य शक्तियों के कारण लोकप्रिय हैं। उनका जन्म वर्ष 1900 के आसपास उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में हुआ था। वह बजरंगबली के भक्त थे। मान्यताओं के अनुसार नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार कहा जाता है।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।