इस बार उत्तर प्रदेश के कारागार कैदियों ने श्रीबांकेबिहारी जी को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पहनाने वाली पोशाक बनायी। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होम गार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मथुरा जेल में पहले से ही कैदी भगवान कृष्ण की पोशाक बनाते रहे हैं। इस बार कैदियों ने अधीक्षक से इच्छा जताई है कि यदि मुख्य पुजारी अनुमति दें तो वे श्रीबांकेबिहारी जी को
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पहनाने वाली पोशाक बनवाएं।
इस पोशाक को कुल मिलाकर 8 कैदियों ने तैयार किया है और इसे बनाने में 1 सप्ताह का समय लगा है। जेल मंत्री प्रजापति ने कहा कि वह स्वयं बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगे और जेल अधीक्षक मथुरा की मौजूदगी में कैदियों द्वारा बनाई गई पोशाक मुख्य पुजारी को सौंपेंगे।
बांकेबिहारी जी मुख्य पुजारी के माध्यम से कैदियों द्वारा बनाई गई पोशाक धारण करेंगे। बांके बिहारी जी द्वारा धारण की जाने वाली पोशाक में बिहारी जी का लहंगा, पिछवाई, ओढ़नी, पलंग, कमरबंद और चोटीला शामिल हैं।* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।