नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही देशभर के देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है। देवी मां के भक्तों की भीड़ मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ रही है। राजस्थान के जोधपुर जिले के मेहरानगढ़ में ऐतिहासिक ईडाणा माता का मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण महाराजा अजीत सिंह ने करवाया था।
इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि मां ईडाणा साल के दोनों नवरात्रि के दिनों में अग्नि स्नान करती हैं। इसी दौरान मंदिर जलने लगता है। कुछ देर बाद आग अपने आप शांत हो जाती है। आग बुझने के बाद देवी के शरीर के अंग, कपड़े, पर्दे और पूजा सामग्री पूरी तरह सुरक्षित पाए जाती है। मंदिर में अग्निकांड का समय और दिन निश्चित नहीं है। वर्ष के दोनों नवरात्रि उत्सवों के दौरान किसी भी दिन और किसी भी समय मंदिर आग की लपटों से भर जाता है। मंगलवार को नवरात्रि के पहले दिन माता ईडाणा ने अग्नि स्नान किया।
मंदिर में स्थापित माता की मूर्ति हजारों साल पुरानी है। पहले यह प्रतिमा जोधपुर के पास स्थित मंडोर रियासत के किले में स्थापित थी। इसके बाद माता की मूर्ति को मेहरानगढ़ किले में स्थापित किया गया। यह मंदिर जोधपुरी पत्थर से बना है।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।