राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने रविवार को मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राम मंदिर की पहली मंजिल का निर्माण 90 फीसदी पूरा हो चुका है। पहली मंजिल अगले जुलाई तक पूरी तरह तैयार हो जाएगी। इसके बाद प्रथम तल पर राम दरबार स्थापित किया जाएगा। परकोटे समेत राम मंदिर का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा।
समिति ने बताया कि प्रथम तल पर स्थापित होने वाली राम दरबार की मूर्तियां संगमरमर की होंगी। इसके लिए राजस्थान के चार मूर्तिकारों से बात हो चुकी है। टेंडर भी हो चुका है. इस माह के अंत तक टेंडर खुलेगा। फिर मूर्ति बनाने के लिए मूर्तिकार का चयन किया जाएगा। भीषण गर्मी के बावजूद रामलला के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
रामजन्मभूमि पथ से लेकर मंदिर परिसर तक श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाएं विकसित की गई हैं। फिलहाल प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालु रामलला के दरबार में दर्शन कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब तक करीब दो करोड़ लोग रामलला के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। चंदन तिलक और चरणामृत देने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।