उत्तर प्रदेश में अब सरकार प्रमुख स्थलों को पर्यटकों के लिए तैयार कर रही है।
यमुना किनारे स्थित शिव मंदिरों की श्रृंखला के लिए विख्यात बटेश्वर धाम का विकाश किया जाएगा। लेजर शो के आयोजन के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक स्थल पर स्मारक का निर्माण किया जाएगा।बटेश्वर धाम के विकास के लिए योगी सरकार इन योजनाओं पर 75 करोड़ रुपये व्यय होंगे। पर्यटन विभाग द्वारा आर्किटेक्ट से एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। कार्तिक मास में बटेश्वर में लगने वाला पशु मेला पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध है। प्रदेश सरकार बटेश्वर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की स्मृतियों को संजोया जा रहा है
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को भी संजोया जा रहा है। उनके पैतृक स्थल पर 3.88 करोड़ रुपये से पर्यटन विकास का काम कराया गया है।
यहां बटेश्वर धाम के पर्यटन विकास व सुंदरीकरण को 7.88 करोड़ रुपये की योजना पर काम चल रहा है। घाटों का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। जैन तीर्थ स्थल शौरीपुर में पर्यटन सुविधाएं विकसित की जा रही है। रविवार को आगरा आए
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में बटेश्वर के विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।