ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने कोविड के नए वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव को लेकर गाइडलाइन जारी की है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के दबाव को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की है। प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बुजुर्गों और बच्चों के अलावा अन्य मरीजों को भीड़ में न लाएं। इसके अलावा वन-वे रूट अपनाने और भीड़ के बीच सेल्फी लेने से बचने जैसे निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि मंदिर में आने वाले भक्तों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कोविड के प्रसार को भी रोका जा सके।
बांके बिहारी मंदिर के कोविड के नये नियमों का पालन करें
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा की ओर से जारी गाइडलाइन में उन्होंने श्रद्धालुओं से साफ तौर पर अपील की है कि वे कोविड नियमों का पालन करें।
❀ भक्तों को शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए मास्क पहनकर मंदिर में दर्शन करने चाहिए।
❀ 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, बच्चों और बीमार श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए न लाने की भी अपील की गई है।
❀ मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से कोविड के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की भी अपील की है।
❀ मंदिर प्रबंधन ने पश्चिमी नववर्ष के मौके पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और मंदिर प्रबंधन को सहयोग करने की अपील की है।
❀ मंदिर प्रबंधक ने कहा है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु कीमती सामान मंदिर में न लाएं।