सनातन धर्म प्रचारक और कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ
बाबा बागेश्वर के साथ देश के
जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा भी मौजूद रहे. डॉ. विवेक बिंद्रा अपने निजी कार्य के सिलसिले में बाबा बागेश्वर से मिले थे, इसलिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से महाराज जी को इस्कॉन आने का निमंत्रण दिया, जिसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी उनके निमंत्रण को स्वीकार करते हुए इस्कॉन पहुंचे।
बाबा बागेश्वर सरकार को इस्कॉन के संस्थापक प्रभुपाद जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साथ ही वर्तमान में इस्कॉन के प्रभारी
पूज्य श्री गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज से मुलाकात कर उनका स्नेहपूर्ण आशीर्वाद प्राप्त किया।
❀ पूज्य श्री महाराज जी से चर्चा के दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा,
“भगवान्, हम चाहते हैं कि गीता का ज्ञान पूरे भारत में फैले। इसके लिए पूरे देश में जिलेवार गीता पाठ की परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए और इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले व्यक्ति को ई-बाइक उपहार में दी जानी चाहिए। इससे लोगों में गीता पढ़ने और पढ़ाने की चाहत पैदा होगी और आने वाले समय में हर घर से गीता पढ़ाने वाला शिक्षक निकलेगा।
❀ डॉ. बिंद्रा के साथ रहते हुए बाबा बागेश्वर महाराज ने इस्कॉन में उपस्थित सभी लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर भगवत गीता के प्रचार-प्रसार और गीता ज्ञान को आम जनता तक पहुंचाने पर चर्चा की गई और
सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लिया गया।
❀ डॉ. बिंद्रा ने बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज को मंदिर परिसर का भ्रमण कराया। साथ ही मंदिर की भव्यता और सुंदरता के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान बाबा बागेश्वर सरकार ने मंदिर में रखी सबसे बड़ी गीता के दर्शन किए।
❀ जब धीरेंद्र शास्त्री प्रभु श्री गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज जी से मिले तो उन्होंने कहा कि डॉ. बिंद्रा ने मुझे आपके पास लाने में रामसेतु का काम किया है।
जिस तरह विभीषण लंका में फंसे थे तो हनुमान जी की कृपा से उन्हें भगवान राम का आशीर्वाद पाने का मौका मिला, उसी तरह आज डॉ. बिंद्रा की मदद से मैं आपका आशीर्वाद पाने में सफल हुआ हूं। मेरे लिए वह हनुमान से कम नहीं हैं।'