विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज एकादशी के कारण भस्म आरती पर बाबा महाकाल को वैष्णव तिलक लगाकर शृंगार किया गया। शृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढका गया और भस्म भी अर्पित की गई। महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन का लाभ उठाया. जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गूंज उठा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में कोटा, राजस्थान से आए अंकुर खंडेलवाल ने पुजारी आकाश गुरु की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को चांदी का एक टुकड़ा मुकुट अर्पित किया। जिसका कुल वजन लगभग 1221 ग्राम है।* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।