विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज श्रावण के तीसरे सोमवार को सुबह 2.30 बजे मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद बाबा महाकाल का पूजन और भस्म आरती की गई।
श्रावण शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन महादेव को मावा और भांग से भव्य शृंगार किया गया। इस दौरान उनके माथे पर त्रिपुंड लगाकर भगवान का श्रृंगार किया गया और फिर भस्म आरती की गई। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे, जिन्होंने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की नई व्यवस्था के तहत बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ लिया।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।