विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर शुक्रवार तड़के भस्म आरती के दौरान 4 बजे मंदिर के पट खुलते ही पंडे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित भगवान की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की। भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नया मुकुट और मस्तक माला धारण कराई गई।
आज के श्रृंगार की खास बात यह रही कि पूर्णिमा तिथि और शुक्रवार के संयोग पर भस्म आरती में बाबा महाकाल का मावा और सूखे मेवे से विशेष श्रृंगार किया गया। साथ ही उन्होंने ऐसी पगड़ी पहनी कि भक्त उन्हें देखते ही रह गए। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन किया।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।