आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में वैशाख कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर शुक्रवार को तड़के भस्म आरती के दौरान 4 बजे मंदिर के पट खुलते ही पुजारी ने गर्भगृह में विराजमान प्रतिमाओं का पूजन किया। भगवान महाकाल का जलाभिषेक कर पंचामृत से पूजन किया गया।
आज की भस्म आरती की खास बात यह रही कि बाबा महाकाल को पूजन सामग्री से सुसज्जित कर त्रिनेत्र और त्रिपुंड और मोगरे की माला से अलौकिक शृंगार किया गया। शृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढका गया और भस्म भी अर्पित की गई। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन का लाभ उठाया. जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गूंज उठा।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।