ओंकारेश्वर मंदिर में केदारपुरी के रक्षक बाबा भैरवनाथ की पूजा के साथ केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली निज धाम के लिए रवाना होगी। इसके लिए ओंकारेश्वर मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अधिकारी ने बताया कि डोली यात्रा का पहला पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी है। सात मई को डोली यात्रा फाटा, आठ मई को गौरीकुंड और नौ मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 10 मई को सुबह सात बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस दिन चारों धामों के कपाट खुलेंगे, उस दिन वहां हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।