गणेशोत्सव के दौरान विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन बाबा महाकाल का श्री गणेश स्वरूप में शृंगार किया जा रहा है। भस्मारती में कभी भांग से तो कभी मावा और पूजन सामग्री से श्रीगणेश का स्वरूप बनाया जा रहा है।
सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान भी बाबा महाकाल का श्रीगणेश स्वरूप में शृंगार किया गया। आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल सुबह चार बजे उठकर भक्तों को दर्शन दिए, जिसके बाद धूमधाम से बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई।
आज बाबा महाकाल का पुत्र रूप में शृंगार देखकर भक्त बहुत प्रसन्न हुए। आज भगवान का विशेष शृंगार कर उन्हें नया मुकुट पहनाया गया और फिर महानिर्वाणी अखाड़े के माध्यम से बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। इस दौरान बाबा महाकाल का भांग से श्रीगणेश स्वरूप में शृंगार किया गया, जिसका लाभ हजारों श्रद्धालुओं ने लिया।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।