राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक सोमवार को समाप्त हो गई। बैठक में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने परकोटा, सप्त मंडपम समेत राम मंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। मंदिर निर्माण कार्यदायी संस्था से परकोटा निर्माण की समय सीमा बढ़ाने को कहा गया है। जिसके चलते इस साल दीवार का काम पूरा नहीं हो पाएगा।
अब दीवार का काम मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। 800 मीटर लंबी दीवार में करीब आठ लाख क्यूबिक फीट पत्थर लगाए जा रहे हैं। दीवार में 112 खिड़कियां भी बनाई जा रही हैं। इसके अलावा 100 स्थानों पर रामकथा पर आधारित भित्ति चित्र भी बनाए जाएंगे।
परिसर में भगवान शिव, हनुमान, गणेश, सूर्य और माता पार्वती के मंदिर बनाए जाएंगे। परिसर में एक जगह है सीता रसोई, जो काफी जर्जर हालत में थी, उसका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसमें माता अन्नपूर्णा का मंदिर बनाया जाएगा। यहीं पर रामलला का भोग प्रसाद भी तैयार किया जाएगा, जिसे रामलला को अर्पित किया जाएगा।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।