प्राचीन शिव मंदिर, चक्करपुर गाँव का प्राचीनतम मंदिर होने के साथ-साथ यहाँ के निवासियों का ग्राम देवता मंदिर भी है। बाबा सुन्दरनाथ जी ने भोले बाबा की सेवा करते हुए यहाँ अखंड धूने की स्थापना की इस कारण यह मंदिर
बाबा सुन्दरनाथ शिव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
मंदिर का पुरातन एवं नवीनतम दोनों ही शिवालय प्रथम तल(फर्स्ट फ्लोर) पर स्थित हैं। मंदिर के दूसरे द्वार की ओर श्री राधा कृष्ण का विशाल विग्रह स्थापित किया गया है, जिसकी छवि देखते ही बनती है।
मंदिर से ही सटी, सौ गौवन्स से अधिक संख्या के साथ, गाँव के लोगों द्वारा संचालित गौशाला भी स्थित है। मंदिर के सामने विशाल सार्वजनिक ग्रीन पार्क है।
मंदिर तक पहुँचने के लिए दिल्ली मेट्रो के सिकन्दरपुर मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 एवं रैपिड मेट्रो गुरुग्राम के फेज-1 स्टेशन से पहुँचना सुविधा जनक होगा। मंदिर से 800 मीटर दूर दक्षिण भारत शैली से बने
श्री सिद्धी गणेश मंदिर के दर्शन किए जासकते हैं।
प्रचलित नाम: बाबा सुन्दरनाथ शिव मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर
बुनियादी सेवाएं
Prasad, RO Water, Water Cooler, Washrooms, CCTV Security, Sitting Benches, Music System