दतिया के
राजगढ़ पैलेस के सामने, शहर का सबसे विशाल शिवलिंग
रिशाला मंदिर में स्थापित है। मंदिर का निर्माण
राजा शत्रुजीत ने 1824 संवत में कराया था। मंदिर में स्थापित शिवलिंग की ऊंचाई लगभग चार फुट है। मंदिर मे शिवलिंग भू-तल से लगभग 14 फुट अर्थात द्वितीय-तल की ऊंचाई पर स्थापित है।
राजा ने विशाल एवं उँचाई पर शिवलिंग को इसलिए स्थापित कराया था जिससे महादेव के दर्शन मंदिर के सामने स्थित उनके महल राजगढ़ से भी किए जा सकें। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को मंदिर में भक्तों की कतारें लगी देखी जा सकती हैं। विश्व प्रसिद्ध श्री
पीतांबरा पीठ, राजगढ़ के बिल्कुल सामने ही स्थापित है।
भू-तल पर स्कूल एवं द्वितीय-तल पर भगवान शिव का मंदिर
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा, रिसाला मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल को संचालित किया जा रहा है। जबकि सेकेंड-फ्लोर पर भगवान शिव का मंदिर स्थापित है। ऐसा अनोखा मेल बहुत ही दुर्लभ देखने को मिलता है।
रिशाला मंदिर किसने और कब बनवाया था?
मंदिर का निर्माण राजा शत्रुजीत के शासनकाल में संवत 1824 के आस-पास कराया गया था।
रिशाला मंदिर कहाँ है?
दतिया के राजगढ़ पैलेस के ठीक सामने स्थित है रिशाला मंदिर।
प्रचलित नाम: राजेश्वरी मंदिर